Beware: G-Archiver Scam| चेतावनी जरुर पढें

Have you ever used G-Archiver? ( Link to this software was intentionally removed)

If yes, then better change your Gmail password immediately. According to Coding Horror, G-Archiver was storing Gmail User-name and Passwords in it’s account and was sending all these to it’s developer. This is indeed cheating to the users of this software. Please be careful, do not provide your user-name and password to any site (mostly social networking sites ask for user-name/password to send invitation to your friends).Read the full story here
साथियो,

जीमेल प्रयोक्ता इस चेतावनी को ध्यान से पढिए। अक्सर साथी लोग अपने जीमेल के यूजर नेम और पासवर्ड प्रसाद की तरह कई वैबसाइटों पर बाँटते रहते है। इसको मत करिए, अन्यथा कोई भी साफ़्टवेयर/टूल/वैबसाइट आपके जीमेल एकाउन्ट का दुरुपयोग कर सकती है। एक नया मामला सामने आया है कोडिग हॉरर के अनुसार जी-आर्चीवर जो आपके जीमेल का बैक-अप लेने का दावा करता है, अपने सभी प्रयोक्ताओं के यूजरनेम और पासवर्ड अपने साफ़्टवेयर बनाने वाले को इमेल कर रहा था। यह एक तरह से प्रयोक्ताओं के साथ धोखा है, जिसका दुरुपयोग किया जा सकता है। लेकिन इन्टरनैट पर अच्छे लोग भी सक्रिय है, उन साथियों ने इसका एकाउन्ट हैक करके, सारे मैसेज हटा दिए है और इसकी शिकायत जीमेल गूगल को भी कर दी गयी है। आप सभी से निवेदन है कि यदि आपने पूर्व मे कभी भी जी-आर्चीवर प्रयोग किया हो अथवा आपने कभी अपने जीमेल के यूजरनेम पासवर्ड किसी भी साइट पर दिए हो तुरन्त अपना पासवर्ड बदल लें।

[Tags] G-Archiver, India, Hindi, Gmail, हिन्दी, भारत, जी-आर्चीवर, जीमेल [/Tags]

Related Posts with Thumbnails

One thought on “Beware: G-Archiver Scam| चेतावनी जरुर पढें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge