abcya.com | बच्चों के लिए शिक्षाप्रद गेम्स

Abcya.com provides free educational kids computer games and activities for elementary students on the web. All games are designed to meet the requirement of kids or various age. Fun and Learn approach provide learning opportunities to your kids on various streams like mathematics, science and reading skill. You would love to allow your kids to play these online games.

आजकल इंटरनैट पर छोटे बच्चों के लिए कंटेन्ट का मानो अकाल सा पड़ा है, नतीजतन, बच्चे सोशल नैटवर्किंग मे उलझे रहते है। एबीसीया डाट कॉम आपके बच्चों के लिए ढेर सारी शिक्षाप्रद गेम्स लाए है। इन ऑनलाइन खेलों से बच्चे खेल खेल मे गणित, विज्ञान और ढेर सारी और चीजें सीखते है। यदि आप अपने बच्चों से प्यार करते है तो आप इस साइट को जरुर पसंद करेंगे।

sketchory | आओ स्केच बनाएं

Everyone among us like sketching. But most of time, we end up with bad sketches. Let us try sketching again, but this time with help from a website. Visit Skechory, which have thousands of sketches, available on various subjects, not only sketches, there are animations as well (see example below) to help draw your innovative sketch. so hurry up, let’s us sketch.

Sketchory.com

(Click the image for Animation)

हर इंसान के अन्दर एक कलाकार छिपा होता है। बस उसे बाहर निकालने की जरुरत होती है। यकीन ना आए, एक पेंसिल/कलम उठाइए और किसी भी कागज पर उकेर दीजिए, अपने ज़हन मे चल रही तस्वीर को। जी हाँ जनाब हम स्केचिंग की बात कर रहे है। अक्सर आपने बोर होते समय, मीटिंग मे, सफ़र मे, इंतजार करते समय या कभी यूं ही स्केचिंग जरुर की होगी। आइए आपके इस शौंक को थोड़ा और प्रोत्साहन दें। देखिए ये साइट जहाँ पर आपको ढेर सारे स्केच बने हुए मिलेंगे, ये कैसे बने है, उसका एनीमेशन भी मिलेगा। तो फिर देर किस बात की है, शुरु हो जाइए। उदाहरण के लिए देखिए ऊपर वाला स्केच।

DoNotForgetYourToothBrush | यात्रापूर्व लिस्ट

Are your planning for a personal/official trip? Are you tired of making travel checklist? I’ll recommend you to Try this site, you’ll definitely love it.

donotforgetyrtoothbrush

क्या आप किसी यात्रा पर जा रहे है, किसी पर्यटन स्थल पर छुट्टियां मनाने या कम्पनी के काम से देश-विदेश या फिर बेवजह चिंचपोकली जा रहे है। अक्सर हमें यात्रा की तैयारियों मे होनी वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हर बार लिस्ट बनाते है, लेकिन अगली यात्रा पर वो लिस्ट नदारद होती है। लेकिन जनाब अब आप अपनी चैकलिस्ट बना सकते है, वो भी ऑनलाइन, और भी ढेर सारी सुविधाएं है इस साइट पर।

Create Comics online | आनलाइन कामिक्स बनाए

Almost everyone among us love comics. Now you can also create your own comic characters and stories. Comiqs is a service that lets users create and share their comic-style stories with the community. Comics allow easy tool to communication with readers. This site allows you to create comics, host them and share them on your website/blog. Presently this site does not support Unicode, but they are working on it. When contacted  they promised to provide Unicode support as soon as possible.

comiqs

हम सभी मे एक बच्चा छिपा है जो कामिक्स पसन्द करता है। कामिक्स से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को आसानी से अपनी बात समझा सकते है। अब आप ऑनलाइन कामिक्स बना सकते है। ना केवल बना सकते है बल्कि आप अपनी कामिक्स चरित्र बनाकर पूरी कहानिया भी गढ सकते है। आप फ़्लिकर या अन्य साइटों से अपने फोटो भी इस साइट पर लाकर, कार्टून साथ ही आप इन कामिक्स को अपने ब्लॉग/वैबसाइट पर दिखा भी सकते है। अभी ये साइट हिन्दी/यूनीकोड सपोर्ट नही करती, लेकिन इनके डेवलपर ने मुझसे वादा किया है कि वे अपनी साइट पर यूनीकोर्ड सपोर्ट जल्द से जल्द शुरु करेंगे। तो आप भी तैयारी कर लीजिए, अपने अपने चाचा चौधरी/साबू बनाने की।

[tags] Hindi, India, Blog, Comics, Fun, हिन्दी, भारत, ब्लॉग, कामिक्स, मजेदार [/tags]

Related Posts with Thumbnails