Mathway provides step by step solutions to all the math problems. A good site for Students, Teachers & Parents. Math problems are classified in various sections like Basic Math, Algebra, Linear Algebra, Trigonometry, Precalculus, Calculus.
आप मे से कितनों को गणित का फोबिया है? मेरे विचार से आधे से ज्यादा को तो होगा ही। मै भी उनमे से शामिल हूँ। अक्सर बच्चों को गणित पढाते वक्त यूं ही ख्याल आया, कितना अच्छा हो इन्टरनैट पर कोई ऐसी साइट हो, जिसमे गणित के विभिन्न समीकरणो को स्टैप बाइ स्टैप विश्लेषण किया गया हो और उदाहरण सहित समझाया गया हो। जिन खोजा तिन पाइयां, लीजिए जनाब हाजिर है मैथवे। यह साइट छात्रों, अध्यापको और उन माता-पिता ( जो अपने बच्चों को गणित की ट्यूशन देना चाहते है।) के लिए बहुत अच्छी है, आप भी इसे जरुर देखें।
