sketchory | आओ स्केच बनाएं

Everyone among us like sketching. But most of time, we end up with bad sketches. Let us try sketching again, but this time with help from a website. Visit Skechory, which have thousands of sketches, available on various subjects, not only sketches, there are animations as well (see example below) to help draw your innovative sketch. so hurry up, let’s us sketch.

Sketchory.com

(Click the image for Animation)

हर इंसान के अन्दर एक कलाकार छिपा होता है। बस उसे बाहर निकालने की जरुरत होती है। यकीन ना आए, एक पेंसिल/कलम उठाइए और किसी भी कागज पर उकेर दीजिए, अपने ज़हन मे चल रही तस्वीर को। जी हाँ जनाब हम स्केचिंग की बात कर रहे है। अक्सर आपने बोर होते समय, मीटिंग मे, सफ़र मे, इंतजार करते समय या कभी यूं ही स्केचिंग जरुर की होगी। आइए आपके इस शौंक को थोड़ा और प्रोत्साहन दें। देखिए ये साइट जहाँ पर आपको ढेर सारे स्केच बने हुए मिलेंगे, ये कैसे बने है, उसका एनीमेशन भी मिलेगा। तो फिर देर किस बात की है, शुरु हो जाइए। उदाहरण के लिए देखिए ऊपर वाला स्केच।

WpClipart | जुगाड़ी फोटो

WpClipart is free collection of high quality photos optimized to use in Word Processor. Next time when you need high quality free images for your child’s school project, do not forget to visit this site.

अक्सर हमे बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट अथवा अन्य प्रजेन्टेशन  के लिए तरह तरह की फोटो चाहिए होती है, कभी वन्य प्राणियों की तो कभी बांधो की, कभी स्मारकों की तो कभी विख्यात हस्तियों की। इसके लिए अक्सर गूगल मे सर्च करना होता था। लेकिन कई कई बार इन सभी तस्वीरों पर कॉपीराइट होता है, इसलिए फ्री के जुगाड़ को ढूंढना पड़ता है। लेकिन अब एक ऐसा जुगाड़ उपलब्ध है। हाजिर है, WpClipart। ढूंढिए अपने मतलब के फ्री फोटो।

JPG Cleaner |ग्राफिक फाइल की सफ़ाई

Do you know, how much non graphic data your JPG file contains? You’d be surprised how much non-picture data many graphics programs save along with picture data in a JPG. Photoshop, for example, is notorious for inserting non-picture data into JPGs. All this data is useful only when opening the file in program that created it. Other programs such as Internet Browsers are just skipping this data, so this unwanted data is downloaded by the browser and then thrown away! With JPG Cleaner, you can removed such data and reduce the size of the file with no loss in picture quality.

jpgcleaner

ग्राफिक फाइलो (JPG) से हम सभी का वास्ता पड़ता है। क्या आपको पता है इस फाइल के अंदर कितना फालतू का डाटा होता है। ग्राफिक साफ़्टवेयर, उदाहरण के लिए फोटोशाप, इस फाइल मे ढेर सारी ऐसी चीजें भरता है जो इन्टरनैट ब्राउजर के लिए जरुरत ही नही होती।लेकिन जब लोग आपकी साइट पर ये ग्राफिक फाइल देखते है तो उन्हे मजबूरन, फाइल के साथ,  वो डॉटा भी डाउनलोड करना होता है, नतीजतन, ग्राफिक्स दिखाने मे ज्यादा वक्त लगता है। लेकिन अब एक फ्री साफ़्टवेयर JPG Cleaner के द्वारा आप अपनी ग्राफिक फाइल्स को छोटा कर सकते है, बिना फोटो की गुणवत्ता से समझौता किए हुए। इससे आपकी ग्राफिक फाइल्स/साइट जल्दी लोड होंगी और जगह भी कम घेरेंगी।

[Tags] Hindi,India,Blog,Graphics,  हिन्दी, भारत, ब्लॉग, ग्राफिक्स [/tags]

Related Posts with Thumbnails