Zoho is a suite of online applications (services) .These Applications includes Zoho Writer, Spreadsheet, Sideshow, Wiki, Notebook, Mail, Project, Polls, CRM, Creator, Planner and various others. All applications are free for individuals and some have a subscription fee for organizations. I’ve worked on many Zoho applications and found very user friendly. The Company is working on Mobile Version and would provide the same at the earliest. And yes, it supports Hindi/Unicode.Latest updates can be accessed at their blog.
जोहो ऑनलाइन सुइट ढेर सारी ऑनलाइन सर्विसेस का एक गुलदस्ता है, जिसमे आप शब्दसंसाधक (Word Processing), स्प्रेडशीट, प्रस्तुति(Presentation), परियोजना प्रबंधन (Project Management), विकी, नोटबुक, चुनाव, ग्राहक सेवा(CRM), वैब एप्लीकेशन बनाना और भी ढेर सारे काम कर सकते है। इसके लिए ना तो आपको कुछ डाउनलोड करना है और ना ही किसी को कुछ पैसे देने है, क्योंकि ये सारी सेवाए फ्री मे उपलब्ध है। आपकी फाइलें भी काफी सुरक्षित रखी जाती है। मैने इनके कई उत्पादों/सेवाओं पर काम किया है, मुझे ये काफी अच्छा लगा। सबसे बड़ी बात इसमे हिन्दी भी चलती है। अभी इनका मोबाइल वर्जन नही आया, जल्द ही ये लोग मोबाइल वर्जन भी लाने वाले है। इनके उत्पादों के बारे मे अधिक जानकारी रखने के लिए इनके ब्लॉग को देंखें।
[tags] Hindi, India, Blog, ZOHO, Online Suit, हिन्दी, भारत, ब्लॉग,जोहो,ऑनलाइन आफिस [/tags]
