Mozilla Ubiquity | अलादीन का चिराग

If you are FireFox user, then this add-on is sure in your list. Ubiquity is graphical keyboard user interface in FireFox browser. It provides humanized approach and add different flavour in browsing. Ubiquity allows users to make mash-ups using typed terms. It is, in other words, an unique command line. With Ubiquity, a user can, for example, type a restaurant name in an e-mail, select the name, option-click to bring up the Ubiquity command line, type map to generate a Google Map centered on the selected restaurant, and then drag that map to embed it into the email for sharing. Instead of talking much about this add-on, I I would suggest you to watch this video.


Ubiquity for Firefox from Aza Raskin on Vimeo.

यदि आप फायरफाक्स प्रयोग करते है तो आपके लिए एक अलादीन का चिराग हाजिर है। यह उत्पाद अभी अपनी शैशव अवस्था मे है, लेकिन उसके बावजूद भी, इसको प्रयोग करते समय आपको इंटरनैट का एक अलग ही अनुभव होगा। इसके बारे मे ज्यादा ना बताते हुए सिर्फ़ इतना ही कहूंगा कि आप इसका ये वाला वीडियो देख लीजिए, आप इसको स्थापित किए हुए बिना नही रहेंगे। इसको इंस्टाल करने के लिए यहाँ पर जाएं।

Matrimony through DTH |टीवी देखकर रिश्ते खोजिए

If you are bachelor and your parents are pushing hard for your marriage, be prepared for more pressure. Because two top DTH companies Dish TV and Tata Sky have tied up with matrimony sites Shaadi dot com and Bharatmatrimony dot com respectively for providing matrimony active service to their users. Next time do not miss shahrukh saying WISH KARO MARRY KARO or ISKO LAGA DAALA TO LIFE BANEGA JHINGA-LALA (off course if you marry, life will become jhinga-lala)

shaadi dishtv

bharatmatrimony tatasky

यदि आप कुँवारे/कुँवारी है तो सावधान हो जाइए। कुछ लोग है जिनसे आपका कुँवारापन सहन नही हो रहा । देश की दो बड़ी डीटीएच कम्पनियां आपके माता पिता को घर बैठे आपके लिए रिश्ते ढूंढने मे मदद करने वाली है। नतीजा आपके लिए शादी के लिए ढेर सारा दबाव। डिश टीवी  ने शादी डाट कॉम और टाटा स्काई ने भारतमैट्रीमोनी डाट काम से, टीवी मैट्रीमोनी सर्विस दिखाने के लिए अनुबन्ध किया है। बस जल्द ही आप शाहरूख खान को कहते सुनेंगे, विश करो, डिश करो, मैरी करके डिशुमडिशूम करो या फिर इसको लगा डाला तो लाइफ़ का बन गया झिंगा-लाला

Google Knol | गूगल ज्ञान

Internet is full of information. The web contains variety of information on thousands of subjects. Enormous amount of information resides in people’s heads, who specialize on specific subject and share their knowledge and experience with Internet community. Google encourage these people to contribute their knowledge online and make it accessible to everyone. The entire content will be available for community moderation. Knols include strong community tools which allow for many modes of interaction between readers and authors. People can submit comments, rate, or write a review of a knol, in return author(s) can accept the comments or clarify by their reply. Google also provide adsense support for the authors.

इंटरनैट पर ढेर सारा ज्ञान इधर उधर बिखरा पड़ा है। अक्सर इंटरनैट पर विचरण करने वाले गुणी व्यक्ति किसी ना किसी जानकारी मे सिद्दहस्त होते है। इनके इसी ज्ञान को दूसरों से बाँटने के लिए गूगल लेकर आया है गूगल ज्ञान। इसमे विशेषज्ञों द्वारा विषय आधारित लेख लिखे जाते है, और उनके पाठक उन पर टिप्पणियों द्वारा अपने विचार/सुझाव/आलोचना व्यक्त कर सकते है। यदि लेखक चाहे तो वह इन आपत्तियों/ सुझावों/आलोचनाओं को अपने लेख मे समाहित/संपादित कर सकता है। अभी यह ज्ञान का खजाना अपने शैशव अवस्था मे है और सिर्फ़ अंग्रेजी भाषा मे उपलब्ध है। आशा है आने वाले समय मे इसके बहुभाषी संस्करण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस ज्ञान गंगा मे आप भी हाथ बँटा सकते है, बस जरुरत है अपने विषय पर मजबूत पकड़ की। लिख डालिए अपना भी एक लेख। आप अपने लेख मे गूगल के विज्ञापन भी लगा सकते है। यकीन मानिए, मशहूर होने के लिए इससे अच्छा मौका नही मिलेगा।

Related Posts with Thumbnails