Employer Review | नियोक्ता पुनरीक्षण

Are you moving to India? or Changing your job? Got an offer from a company? then this article is just for you. Read this post before you join any company. You always wanted to know about the prospective employer before you join them, but in India, there were not  website like that. Necessity is the mother of invention, Here’s the desired site called Criticat.Criticat allows current employees to anonymously review and advise their employers, prospective employees can pose questions to current employees, employees can discuss among themselves to form consensus over an issue. Criticat aims to bridge the communication gap between the employer and employees and make the corporate world much more transparent.

criticat

क्या आप भारत वापस आ रहे है? क्या आप अपनी नौकरी बदल रहे है? क्या आपको किसी दूसरी कम्पनी से ऑफर मिला है। यदि हाँ तो यह लेख/जुगाड़ आपके लिए है। अक्सर हम इन्टरव्यू के वक्त HR वालों की मीठी मीठी बातों और लुभावने ऑफर मे फ़ंस जाते है और कम्पनी के बारे मे कई चीजे नजर अंदाज कर देते है। जब हम कम्पनी मे काम करना शुरु करते है तो कई चीजे धीरे धीरे सामने आती है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है। भारत मे नियोक्ताओं के रिव्यू के लिए कोई साइट/स्थान नही था, लेकिन जनाब अब है। पेश है क्रिटीकैट, इस साइट पर आप किसी भी कम्पनी (जिसमे आपको ऑफर मिला हो) के बारे मे जान सकते है, वो भी उनके अपने कर्मचारियों द्वारा। इस साइट पर कोई भी कर्मचारी (बेनामी रहते हुए) कम्पनी के बारे मे अपना बेबाकी से रिव्यू लिख सकता है। भावी कर्मचारी भी उस कर्मचारी से कम्पनी सम्बंधित सवाल जवाब कर सकते है। इस तरह से भावी कर्मचारी और वर्तमान कर्मचारी के बीच मे अदृश्य संवाद स्थापित हो जाता है। इस संवाद से कम्पनियों को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि तकनीकी कर्मचारी ही कम्पनी की निधि होते है और उन्हे खोने का जोखिम कोई भी कम्पनी नही उठा सकती। इससे कम्पनियों के  वर्क कल्चर मे भी पारदर्शिता आएगी।

[tags] Hindi, India, Blog, Job, Employer Review, Criticat, हिन्दी, भारत, ब्लॉग,नौकरी, इम्प्लायर, रिव्यू [/tags]

Related Posts with Thumbnails

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CommentLuv badge