We are using various website in our daily life. There are hundreds of sites about cool web links, we from an Indian prospective there are very few. To fill the gap, presenting Cool Links | वैब जुगाड़. This site will be bilingual i.e. English and Hindi. In addition to blog, we have mobile and twitter version also.
साथियों,
रोजमर्रा के प्रयोग के लिए हम इन्टरनैट पर काफी कुछ निर्भर है,वैसे तो आपको इन्टरनैट पर सैकड़ो ऐसी वैब साइट्स मिल जाएंगी जो आपको कूल लिंक्स देने का वादा करें। लेकिन वे सभी वैब साइट्स अमरीकी लोगों को ध्यान मे रखकर बनायी गयी है। हम इस ब्लॉग के जरिए आपको अच्छी अच्छी वैबसाइटों के बारे मे बताएंगे और आपका तकनीकी ज्ञान भी बढाएंगे। आइए हमारे इस प्रयास के सहभागी बनिए। यह ब्लॉग आप अपने मोबाइल से भी देख सकते है और ट्विटर पर भी इसका मजा लिया जा सकता है।