Tools for Online Business | इंटरनैट पर कारोबार के जुगाड़

Are you planning start your own business on the world wide web? You will be needing various services  like quotations management, accounting, billing, contract management, calendar and scheduling, project management, team collaboration, charting, contact management, CRM and various other services to run your business effectively. Just imagine link to all these services are available at one place, here are 270+ online tools for running your online business effectively.

यदि आप इंटरनैट पर कारोबार करने के इच्छुक है तो आपको ढेर सारी सेवाओं जैसे ऑफर डाक्यूमेंट, एकाउंटिंग, बिलिंग, कांट्रेक्ट, कलैंडर, प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट, ग्राफिक्स, व्हाइटबोर्ड, चैट/कांफ़्रेन्स, कांटेक्ट मैनेजेमेंट, सीआरएम वगैरहा जैसे सैकड़ों सेवाओं की जरुरत पड़ सकती है। लेकिन यदि आपको ये सारे जुगाड़ (अनेक विकल्पों) के साथ एक जगह पर मिल जाएं तो? लाइफ आसान हो जाएगी ना। तो जनाब पेश है, इंटरनैट पर अपना वैब व्यापार शुरु करने सम्बंधित सेवाओं के लगभग 270+ जुगाड़ वो भी, मुफ्त में। तो फिर कब शुरु कर रहे है अपनी कम्पनी?

(Via Mashable)

Speed.io | आपके इंटरनैट कनैक्शन का डाक्टर

Speed.io is online test for your DSL connection. It analyse your broadband connection’s download(speed with which you receive data from internet), upload (speed with which you send data to the internet), connection test (maximal number of connections per minute) as well as ping (response time between your computer and the internet). All tests are performed on browser itself, no need to download anything.

Test your bandwith and internet speed with speed.io

हमारे बहुत से साथी इंटरनैट का प्रयोग करने के लिए ब्राडबैंड(DSL) का प्रयोग करते है। लेकिन अक्सर हम देखते है कि जितनी स्पीड होनी चाहिए, उतनी नही मिलती। लेकिन अब अपने DSL की डाउनलोड, अपलोड और अन्य गति परीक्षण कर सकते है। पेश है स्पीड IO इंटरनैट पर आपके DSL का स्पीड टेस्ट, बिल्कुल मुफ़्त। वो भी अपने बिना कुछ डाउनलोड किए हुए। लो जनाब देर किस बात की, करिए अपने DSL का गति परीक्षण और लीजिए क्लास अपने सर्विस प्रोवाइडर की।

Mozilla Ubiquity | अलादीन का चिराग

If you are FireFox user, then this add-on is sure in your list. Ubiquity is graphical keyboard user interface in FireFox browser. It provides humanized approach and add different flavour in browsing. Ubiquity allows users to make mash-ups using typed terms. It is, in other words, an unique command line. With Ubiquity, a user can, for example, type a restaurant name in an e-mail, select the name, option-click to bring up the Ubiquity command line, type map to generate a Google Map centered on the selected restaurant, and then drag that map to embed it into the email for sharing. Instead of talking much about this add-on, I I would suggest you to watch this video.


Ubiquity for Firefox from Aza Raskin on Vimeo.

यदि आप फायरफाक्स प्रयोग करते है तो आपके लिए एक अलादीन का चिराग हाजिर है। यह उत्पाद अभी अपनी शैशव अवस्था मे है, लेकिन उसके बावजूद भी, इसको प्रयोग करते समय आपको इंटरनैट का एक अलग ही अनुभव होगा। इसके बारे मे ज्यादा ना बताते हुए सिर्फ़ इतना ही कहूंगा कि आप इसका ये वाला वीडियो देख लीजिए, आप इसको स्थापित किए हुए बिना नही रहेंगे। इसको इंस्टाल करने के लिए यहाँ पर जाएं।

Google Knol | गूगल ज्ञान

Internet is full of information. The web contains variety of information on thousands of subjects. Enormous amount of information resides in people’s heads, who specialize on specific subject and share their knowledge and experience with Internet community. Google encourage these people to contribute their knowledge online and make it accessible to everyone. The entire content will be available for community moderation. Knols include strong community tools which allow for many modes of interaction between readers and authors. People can submit comments, rate, or write a review of a knol, in return author(s) can accept the comments or clarify by their reply. Google also provide adsense support for the authors.

इंटरनैट पर ढेर सारा ज्ञान इधर उधर बिखरा पड़ा है। अक्सर इंटरनैट पर विचरण करने वाले गुणी व्यक्ति किसी ना किसी जानकारी मे सिद्दहस्त होते है। इनके इसी ज्ञान को दूसरों से बाँटने के लिए गूगल लेकर आया है गूगल ज्ञान। इसमे विशेषज्ञों द्वारा विषय आधारित लेख लिखे जाते है, और उनके पाठक उन पर टिप्पणियों द्वारा अपने विचार/सुझाव/आलोचना व्यक्त कर सकते है। यदि लेखक चाहे तो वह इन आपत्तियों/ सुझावों/आलोचनाओं को अपने लेख मे समाहित/संपादित कर सकता है। अभी यह ज्ञान का खजाना अपने शैशव अवस्था मे है और सिर्फ़ अंग्रेजी भाषा मे उपलब्ध है। आशा है आने वाले समय मे इसके बहुभाषी संस्करण उपलब्ध कराए जाएंगे। इस ज्ञान गंगा मे आप भी हाथ बँटा सकते है, बस जरुरत है अपने विषय पर मजबूत पकड़ की। लिख डालिए अपना भी एक लेख। आप अपने लेख मे गूगल के विज्ञापन भी लगा सकते है। यकीन मानिए, मशहूर होने के लिए इससे अच्छा मौका नही मिलेगा।

Related Posts with Thumbnails