PrintWhatYouLike | इंटरनैट पर आसान प्रिंटिंग

Many of us, do not like to read article on the web. For those who like to print the article on the go. Most of the web page contains many advertisement, empty spaces, widgets and various other junks.   PrintWhatYouLike enables you to remove all junk from a web page. It also provides you to increase font size, remove graphics, background and prints it nicely, to save paper and protect the environment.

अक्सर हम इंटरनैट पर कोई लेख पसंद आ जाता है, लेकिन अक्सर, लेकिन समय की कमी के चलते हम उसे ऑनलाइन नही पढ सकते। अक्सर मै ऐसे लेख प्रिंट कर लेता हूँ तो समय मिलते (दो मीटिंग के बीच का समय, किसी के इंतजार का समय अथवा यात्रा करते समय) पढता हूँ। लेकिन अक्सर ऐसे लेखों के साथ साथ बहुत सारे विज्ञापन भी आते है। फिर ग्राफिक्स और ढेर सारी अगड़म सगड़म। एक पन्ने के लेख वाले वैब पेज को प्रिंट करो तो चार पन्ने का निकलता है, यानि मसाला एक पेज का, लेकिन झेलने पड़ते है, तीन बेवजह पन्ने ऊपर से कागज की बरबादी अलग से। लेकिन अब एक ऐसा जुगाड़ आ गया है, जो आपको लेख प्रिंट करने से पहले पेज के ले-आउट को बदलने का जुगाड़ देता है। जी हाँ जनाब पेश है प्रिंटव्हाट्यूलाइक । इस्तेमाल करके देखिए, मजा आ जाएगा। लीजिए पेश है, उदाहरण के लिए मेरा पन्ना को लीजिए।

Related Posts with Thumbnails