Are you hiring right people? Are you going to meet any stranger today? Would you like to inquire about your kid’s friends criminal record? If yes, then this site is for you. Criminal Searches provides all criminal record of a person living in USA. Next time before hiring any maid, cleaner, tutor, maintenance person or any domestic help, do not forget to inquire about their criminal record at Criminal Searches
अभी पिछले दिनो बैंगलौरू और अहमदाबाद मे बम धमाके हुए, कुछ और शहर भी आतंकियों के निशाने पर थे। जाँच से पता चला कि अपराधियों ने देश मे सुरक्षा तंत्र की खामियों का फायदा उठाया और ऐसे घृणित कार्य के अंजाम दिया। ऐसे मे फिर से माँग उठी कि एक केद्रीय एजेंसी हो, जिसके पास सारे अपराधियों के रिकार्ड हो, जितनी भी देश मे गाड़ियां है उनका रिकार्ड हो। अपने देश मे ऐसा शायद कभी भी ना सम्भव हो, लेकिन अमरीका मे अपराधियों का पूरा रिकार्ड ऑनलाइन मौजूद है, इसमे हर तरह के अपराध, यहाँ तक कि यातायात सम्बंधी अपराधों का भी हिसाब किताब है। आप नाम/उपनाम से इस डॉटाबेस मे खोज भी कर सकते है। यदि आपका कोई मित्र/रिश्तेदार/ब्लॉगर अमरीका मे रहता हो तो उसके अपराधों की जानकारी आप घर बैठे पा सकते है। उदाहरण के लिए अमरीका मे जितने भी चौधरी है, उनके अपराध का हिसाब किताब ये रहा। काश! भारत मे भी कोई ऐसा डॉटाबेस होता।
