How to tie a knot? Let us explore different ways e.g. Four-in-Hand, Double-Simple,Windsor Knot, Half-Windsor,Small-Knot, Cross-Knot, of tie the knot. TieKnot website includes steps in graphics in many International Languages to make your life easy.
हम सभी कभी ना कभी टाई का प्रयोग जरुर कर चुके होंगे। अक्सर मीटिंग वगैरहा मे जाने से पहले आप अपनी नयी/पुरानी टाई को झाड़ पोंछ कर गले मे जरुर लटकाते होंगे। अब ज्ञानबाबू को ही लीजिए, अतीत मे टाई बाँधने की यादों मे खोए हुए है। आप भी अपनी पुरानी टाई को हाथों मे लेकर, अतीत की यादों मे खो जाइए ।लेकिन रुकिए, क्या आपको सही तरीके से टाई बांधना आता है। शायद हाँ और शायद नही। इसी उलझन भरे सवालों के जवाब के लिए, आइए देखें एक साइट जहाँ पर टाई बाँधने के ढेर सारे तरीकों के बारे मे बताया गया है, (वो भी कई भाषाओं में)। उम्मीद है आप/हम कुछ नया सीखेंगे। तो फिर शुरु हो जाइए, निकालिए अपनी टाई और सीखिए बाँधना।
